5S क्या होता है।
5S क्या होता है।
दोस्तों 5S एक वैज्ञानिक तरीका है अपने आसपास के कार्यस्थान को सुव्यवस्थित करने। इसका सर्वपथम उपयोग जापान में किया गया था उसके बाद ये कार्यस्थान पर काफी अच्छा प्रभाव बनया तब से ज्यादातर कम्पनियो में इसका इस्तमाल होने लगा
5S कितने प्रकार के होते है।
5S कहाँ पर उपयोग में लाया जाता है।
5S सभी स्थान पर इस्तमाल होता है। जिसे इंडस्ट्रीज ,ऑफिस ,घर आदि। सभी जगह पर 5S का इस्तमाल हो रहा है।
5S को किसे इम्प्लीमेंट करते है।
प्रथम S को सॉर्ट (छटाई) कहते है।
जो भी आइटम का इस्तमाल नहीं होता है उनको अलग कर लेट है। जिसे की टूलींग,जिग्स ,फिक्सचर अगर इनका इस्तमाल अभी नहीं है तो इनको अलग ले।
दूसरे S को सुव्यवस्था कहते है।
सभी आइटम को एक तरीके से लगा ले। और उस आइटम स्थान बना लो। और मार्किंग कर दो।
तीसरा S को स्वच्छता कहते है।
अपने 5S वाले स्थान को साफ और सुन्दर बनो। वहा पर किसे प्रकार के कोई गन्दा सामान न हो।
चौथा S को मानकीकरण कहते है।
सभी आइटम का एक मानक यानि के कोई शीट बना लो। जिस से आप को पता हो कोन से आइटम कहा रखे है।
उस आइटम को जिसे लिया वासे हे उसी स्थान पर रख दो।
पांच S को अनुशासन कहते है।
सभी 5s सम्बन्दित मापंडो का मापन करते जिस से वयवसथ बिगड़े न और बानी रहे।
दोस्तों आशा करता हु मेरी ये हिंदी पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगेगी। तो कमेंट करना न भूले और ज्यादा से ज़्यदा शेयर करे। धन्यवाद !
5S की ओर अधिक जानकारी के लिये नीचे दिया गया वीडियो देखे।
إرسال تعليق